लाल बालू से प्रधान ने लगवाया विद्यालय में टाईल्स
संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत करंडा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि कभी भी मेरे द्वारा ग्राम सभा में कराये गये कार्यों की जांच करा सकते हैं।
वहीं मीडिया ग्राउंड जीरो के रिपोर्टिंग में ग्राम प्रधान द्वारा बीआरसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय करंडा में लाल बालू से टाईल्स लगवाया जा रहा था। वहीं ब्लाक परिसर के ठीक सामने नाली निर्माण में एक नंबर की ईंटें एवं लाल बालू एवं मोटी पटिया नाली पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। काफी फिराक लगाने के वावजूद भी वहां रत्ती भर सफेद बालू नहीं मिला।
ग्राम प्रधान के ग्राम सभा में किये जाने वाले विकास कार्यों को देखकर हर कोई ग्रामीण प्रशंसा कर रहे थे।