संवाद सहयोगी (खानपुर)
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी 65 वर्षीय वंशीर अली बीते 18 अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे घर से लापता हो गए।
वंशीर के पुत्र अनीस ने खानपुर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पिता वशीर अली बीते 18 अक्टूबर को घर से कहीं लापता हो गए हैं। हम लोग समझे कि अक्सर वह घर से बाहर घूमने निकले थे। लेकिन उस दिन देर रात तक घर नहीं आये तब हम सभी मित्रों सहित नाते रिश्तेदारों के यहां खोजने लगे लेकिन मेरे पिता नहीं मिले। उन्होंने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निवेदन किया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोज-बीन कर रही हैं।