गाजीपुर: प्रेमिका ने बात करने से किया मना तो प्रेमी ने रास्ते में रोककर की छेड़खानी, जान से मारने की धमकी
गाजीपुर। जखनियां क्षेत्र निवासिनी प्रेमिका ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करना बंद कर दिया तो प्रेम में डूबे जुनूनी प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते में रोककर उसके साथ कथित मारपीट व छेड़खानी की। जिसके बाद प्रेमिका ने थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। नोनहरा के वाजिदपुर निवासी युवक के मामा का घर पदुमपुर मैगरराय में है। वहां आने-जाने के दौरान भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती से उसकी आंख लड़ गई और युवती ने उसे अपना नंबर दे दिया, जिस पर दोनों की बातें होने लगी। इसके बाद उनके बीच किसी बात पर अनबन हो गई तो युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इससे युवक जुनूनी हो गया। युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक अपने मामा के यहां आया था। इस बीच मैं सिलाई सीखने जा रही थी तो रास्ते में मुझे रोककर छेड़खानी करने लगा और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर बात नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को ये बात बताई और थाने में नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।