संवाद सूत्र (सुहवल)
गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गंगा तट पर आज गुरूवार को स्नान करते समय अमित यादव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मलसा गंगा में डूब गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में जहाँ चीत्कार मच गया। वहीं पूरे गाँव में सन्नाटा पसर गया। हादसे की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये,इसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन को दिया। जिसके बाद मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गये।और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गोताखोरो के जरिए गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुट गये। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं पुत्र की मौत के बाद मां राधिका देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की तलाश गोताखोरो की मदद से जारी है। कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से फोर्स तैनात कर दिया गया है।