Ghazipur: युवा ग्राम प्रधान ने दस दिनों से साफ- सफाई कर चमकाया घाट, फिर माताओं का लिया आशीर्वाद
संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद सबसे कम उम्र के युवा ग्राम प्रधान बनने पर चर्चाओ में रहने वाले करंडा विकास खंड अंतर्गत सिसौड़ा के प्रधान रूद्र प्रताप यादव लागातार दस दिनों से अपने हाथों में फरसा एवं झाड़ू उठाकर अपने गांव के घाटो को चमका दिया था। सोशल मीडिया के दौर में बहुत कम ऐसे जनप्रतिनिधि मिलेंगे जो स्वयं अपने हाथों से साफ- सफाई करें वैसे कुछ समय के लिए फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने वाले ग्राम प्रधान भी बहुत मिलेंगे। लेकिन रूद्रप्रताप ने जो कार्य किया जिसकी सराहना पूरी ग्राम सभा कर रही थी। युवा ग्राम प्रधान ने शाम और सुबह व्रती माताओ का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
युवा ग्राम प्रधान ने बताया कि अपने घाट की साफ-सफाई का कार्य पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लागातार दस दिनों से मिट्टी बराबर एवं साफ सफाई करने के बाद गांव की घाट चमचमाते हुए देखने को मिल रहा है।