
सरकर की फेमिली प्लानिंग पर कहा कि हम वही कहेंगे तीन बच्चे, हिन्दू सच्चे
कहा कि हम सरकार की तीन बच्चे की पॉलिसी को बनवाएंगे
या तो मुसलमानों के 2 बच्चे को सीमित करवाओ, नहीं तो हम तीन बच्चे पैदा करवाएंगे
गाजीपुर। बिहार से ग़ाज़ीपुर पहुंचे हिन्दू नेता प्रवीण तोगड़िया ने कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर प्रेसकांफ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ में हमने संकल्प लिया है, भारत के 1 लाख गांव और शहर की गलियों में मंगलवार व शनिवार को हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमने दूसरी बात कही है कि 3 बच्चे हिन्दू सच्चे, इस अभियान पूरे देश मे चलाने जा रहे है। साथ ही हिन्दू परिवार में तीसरे बच्चे के लिए आर्थिक संकट पैदा होता है, तो तीसरे बच्चे की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग की व्यवस्था खड़ी करने जा रहे है। वहीं उंन्होने कहा कि 24 जनवरी को हमारे 25 हजार कार्यकर्ता महाकुंभ में आए थे और उन्होंने भी संकल्प लिया है कि पूरे देश में इस अभियान को चलाएंगे। वहीं सरकर की फेमिली प्लानिंग हम दो हमारे 2 पर कहा कि हम वही कहेंगे तीन बच्चे , हिन्दू सच्चे….
उन्होंने कहा कि हम सरकार की तीन बच्चे की पॉलिसी को बनवाएंगे या तो मुसलमानों के 2 बच्चे को सीमित करवाओ, नहीं तो हम तीन बच्चे पैदा करवाएंगे। तीन बच्चों की पॉलिसी इसलिए है कि हिन्दू की संख्या घट रही है वो न घटे, और भारत मे बहुमत बनाना होगा तो तीन बच्चों को पैदा करना होगा। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिन्दू के तीसरे बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहयोग करेंगे। सरकार की पॉलिसी 2 बच्चों से अधिक बच्चों की इस पॉलिसी को अधिक होने पर चुनाव के प्रतिबंध को हटवाने का भी काम करेंगे।
वहीं दिल्ली व मिल्कीपुर चुनाव पर कहा कि बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है। अयोध्या तो विजय की नगरी है। वहीं उंन्होने 27 साल बाद दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।