संवाद सहयोगी (रेवतीपुर)
गाजीपुर। गंगा नदी के किनारे कच्चे घाट पर स्नान करते समय दो किशोरों की गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। दो किशोरों की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई।
यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब छह बजे ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लापुर में गंगा घाट पर हुआ। बताया गया कि सर्वजीत चौधरी (17)पुत्र शैलेश चौधरी व अरुण चौधरी (14) पुत्र हरिकेश चौधरी निवासीगण नगदिलपुर उर्फ दुल्लापुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से निकाले गये। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शवो का पंचायतनामा बना कर दोनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।