संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत पुरैना ग्राम सभा में युवाओं द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद राय द्वारा फीता काटकर किया गया। तदोपरांत ग्राम प्रधान द्वारा बारी- बारी से कबड्डी खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के दौर में युवा कबड्डी से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरैना ग्राम सभा के युवाओं द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है।
उद्घाटन मुकाबले में बयेपुर और करजरा के बीच खेला गया था जिसमें बयेपुर को करजरा से हार का सामना करना पड़ा।