गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: जिले के चार ग्राम प्रधानों ने पेश किया मिशाल, बना चर्चा का विषय

संवाद सहयोगी (करंडा)

गाजीपुर। जिले के चार ग्राम प्रधानों ने अपने अपने ग्राम सभाओं में ऐसा कार्य कराकर एक मिशाल पेश किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई ग्राम प्रधान अपनी जमीन ही ग्रामीणों को समर्पित कर दिया तो कोई हाईटेक पंचायत भवन बनाकर अन्य जनप्रतिनिधियो को एक आईना दिखाने का काम किया है। कहीं न कहीं एक छोटी सी किरण समाज में उजाला फैलाने का काम करती है। इसी क्रम में बताते चलें कि करंडा विकास खंड के चार ग्राम प्रधानों ने ऐसा कार्य कर दिया है कि क्षेत्र समेत पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कलयुगी समाज में भी ऐसे आदर्श नागरिक, ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए अपनी जमीन पर बनवा दिया रास्ता



एक तरफ आज के कलयुगी दौर में जहां एक इंच जमीन के लिए सगे भाईयों के बीच खूनी खेल हो जाता है और कई बार तो भाई अपने ही भाई की जान तक ले लेते हैं तो दूसरी तरफ इसी दौर में जमुआंव के ग्राम प्रधान अंकेश सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए उनके आवागमन के लिए अपनी एक बिस्वा जमीन को दान करके समाज के सामने एक मिसाल कायम की है और लोगों से भी अपील की है कि जमीन के झगड़ों को आपसी समझ व सुलह के साथ खत्म कर लें। प्रधान ने बताया कि गांव में ग्रामीणों के लिए रास्ते की बड़ी समस्या थी और इसे बनवाना भी एक चुनौती की थी। क्योंकि कोई भी अपनी जमीन से रास्ता नहीं बनवाना चाह रहा था। इसके बाद जब अंकेश गांव के प्रधान चुने गए तो उन्होंने अपनी एक बिस्वा जमीन से ही सार्वजनिक रास्ता बनवाते हुए उस पर खड़ंजा लगवाया। जिसके चलते अब ग्रामीणों को भी काफी सहूलियत होती है। इस दौर में थाने हो या न्यायालय‍ हर जगह सबसे ज्यादा मामले जमीनी विवाद से ही जुड़े होते हैं और ऐसे में प्रधान द्वारा अपनी जमीन पर रास्ता बनवाना ग्रामीणों को काफी रास आ रहा है और वो सराहना भी कर रहे हैं।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बांध बनवाकर करीब बीस गांव को बाढ़ से बचाया-


करंडा विकास खंड अंतर्गत धरम्मरपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ अवधेश यादव विकास कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ऐसा कार्य कर दिया जिससे करीब बीस ग्राम के ग्रामीण आज भी सुरक्षित महसूस करते हैं। दरअसल पिछले वर्ष गंगा का रौद्र रूप से पानी बहुत तेज बढ़ रही थी लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने तत्परता दिखाते हुए दिन रात एक करके लंबी बांध बनवा दिया जिससे करीब बीस गांव बाढ़ से सुरक्षित हो गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के इस कार्य को देखते हुए हर कोई ग्रामीण सराहना कर रहे थे।


हाईटेक ग्राम पंचायत सचिवालय बनाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने रच दिया इतिहास –


करंडा विकास खंड अंतर्गत कटरिया ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाईटेक पंचायत भवन बनवाकर जिले में एक आयाम खड़ा कर दिया है। फाइव स्टार होटल की तरह दिखने वाला पंचायत सचिवालय का लोकार्पण 4 नवंबर 23 को किया किया गया था। लोकार्पण कार्य भाजपा नेता अभिनव सिन्हा द्वारा किया गया था, कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय, जमानियां के न्यायिक एसडीएम अभिषेक सिंह व माशिसं के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि गांव का पंचायत भवन ऐसा बनाया गया है, जहां पहुंचकर एकबारगी तो यकीन नहीं होगा कि ये कोई सरकारी कार्यालय है। पंचायत भवन को काफी भव्य बनाया गया है। जिले भर में इसकी चर्चा है।


ग्राम सभा में सरकारी जमीन न होने पर प्राईवेट जमीन लेकर ग्राम प्रधान ने मिनी सचिवालय बनवाकर ग्रामीणों को किया समर्पित –


करंडा विकास खंड अंतर्गत पुरैना गांव में पूर्व में सरकारी जमीन न होने के बावजूद ग्राम प्रधान के मेहनत और संघर्ष से बहुद्देशीय पंचायत भवन बनवाकर तैयार किया गया। जब विनोद राय प्रधान बने तो उनके सामने ये समस्या आई। सेना से रिटायर होकर चुनाव लड़़कर प्रधान बने विनोद ने एक निजी जमीन को पंचायत भवन के नाम से लिया जिसमें पाण्डेय परिवार का सहयोग था और उस पर सचिवालय का निर्माण करवाना शुरू कर दिया। क्योंकि अधिकारियों का निर्देश था कि जब तक पंचायत भवन नहीं बनवाया जाएगा, तब तक कोई अन्य विकास कार्य नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अब पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। वहीं इस मामले में प्रधान विनोद ने बताया कि मेरे विरोधियों ने मुझे खुले तौर पर कहा था कि आप पंचायत भवन बनवाकर तो दिखाये। लेकिन ग्रामीणों व डीपीआरओ अंशुल मौर्य के सहयोग से ये बहुद्देशीय पंचायत भवन बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे