संवाद सहयोगी (देवकली)
गाजीपुर। देवकली विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत तुरना के न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरही में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पिपरही ग्राम पंचायत के ग्रामप्रधान सितारे लाल बिन्द, अमरनाथ यादव, हरिद्वार राम, महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, चन्द्रभान सिंह यादव व संतोष कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। जियाउल मुस्तफा संकुल प्रभारी तुरना ने 71 वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन कि घोषणा किये तथा प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ को प्रारम्भ कराया।खेल प्रतियोगिता का संचालन सुन्दर सिंह यादव ने किया।
प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक विराट को प्रथम व अभय को द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग प्रिया को प्रथम स्थान मिला। वही बालक वर्ग 200 मीटर मे राजकुमार , बालिका वर्ग में अन्नू , अमित जूनियर वर्ग में प्रथम व नव्या को प्रथम स्थान मिला। कबड्डी में कुंवरपुर विजेता व कुर्बानसराय उप विजेता, प्राथमिक बालिका वर्ग मे पिपरही विजेता व , जूनियर बालिका वर्ग में कुर्बानसराय विजेता रहा।ओवर आल कुर्बानसराय प्रथम व दूसरे स्थान पर पिपरही रही। विजेता बच्चों को शील्ड व मेडल वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व व्यवस्थापक मोहन कुमार , अवनीश कुमार शीतल , राधेश्याम भारती ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण व माल्यार्मण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अरूण कुमार भारती ,सुभाष बाबू, लाल बहादुर यादव, राजकुमार बिन्द्रा, शाशिकांत राय, मनोज खरवार, ओम प्रकाश भारती , सुषमा, रामसमुझ, अंगद राम आदि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में विजेता बच्चों और टीमों को पुरस्कार वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली श्री उदय चन्द राय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव राधेश्याम सिंह व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली के ब्लॉग अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा बच्चों को मेडल व ट्राफी वितरित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।