Ghazipur news: चुनावी रंजिश को लेकर मिर्जापुर गोशाला को किया जा रहा बदनाम – द्वारिका प्रसाद ग्राम प्रधान
पड़ताल में गोशाला की सच्चाई आई सामने, ग्रामीण किए तारीफ
संवाद सहयोगी (सादात)
गाजीपुर। सादात विकास खंड अंतर्गत मिर्जापुर ग्राम सभा की कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया था जिसके संबंध में सोमवार को पड़ताल किया गया तो गोशाला की सच्चाई कुछ और सामने आई। वहां करीब सौ से ऊपर गोवंश मिले। वहां भूसा चोकर पर्याप्त मात्रा में पाई गई। वहीं ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान एवं सचिव की प्रशंसा करते मिले।
ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर विपक्षियों द्वारा ग्राम सभा में स्थित गोशाला को बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। कुछ लोग पूरे षड्यंत्र करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर ग्राम पंचायत को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब से ग्राम सभा का ग्राम प्रधान बनाया गया तबसे गोशाला की देख रेख अच्छे ढंग किया जाता है, समय- समय पर पशु चिकित्सक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पूर्व ग्राम प्रधान कुछ लोगों को लेकर गोशाला में तैनात केयर टेकर के पिता को धमकाकर उल्टा सीधा बयान लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वहीं पड़ताल में गोशाला की स्थिति ठीक पाई गई।