गाजीपुर। जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान डॉक्टर ईरज राजा ने जिले के दस प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नवीन तैनाती दी है। स्थानांतरण के क्रम में थानाध्यक्ष बिरनों उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन (गैर जनपद स्थानान्तरण पर रखाना), प्रभारी निरीक्षक क़रण्डा बिन्द कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिरनों, मीडिया सेल के उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र पटेल को थानाध्यक्ष करण्डा, प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट निरीक्षक राजू को प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर उपनिरीक्षक दीपक कुमार को थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर, प्रभारी निरीक्षक सुहवल निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी यू०पी०-112, प्रभारी यू०पी०-112 निरीक्षक विरेन्द्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक सुहवल, थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक श्रीमती शशि सिंह को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, प्रभारी महिला संहायता प्रकोष्ठ उपनिरीक्षक श्रीमती नीतू मिश्रा को थानाध्यक्ष महिला थाना कू पद पर तैनाती दी गयी है।