Ghazipur: एसपी आफिस के सामने पति-पत्नी में झगड़ा, VIDEO वायरल: बीच सड़क महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
गाजीपुर। कचहरी रोड पर एसपी आफिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला यहां पति पत्नी ने सड़क पर जमकर झगड़ा किया जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क पर पति-पत्नी की इस नोक झोंक ने राहगीरों का ध्यान खींच लिया, और देखते ही देखते तमाशबीनो की भीड़ लग गई।
दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का यहां आलम पट्टी इलाके के रहने वाले अजीत और उनकी पत्नी मधु के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि मधु कुछ दिनों पहले पति से विवाद के बाद ससुराल छोड़कर किराए के मकान पर रहने चली गई थी। पति अजीत ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ।
आज जब पति-पत्नी कचरी रोड पर आमने-सामने हुए, तो गुस्से में दोनों सड़क पर ही एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने लगे। इस दौरान मधु का अपने ससुराल वालों से भी झगड़ा हो गया। सड़क पर मचे इस हंगामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। आखिरकार पुलिस ने पति-पत्नी को उनके अपने घर भेजा।