संवाद सहयोगी (बहरियाबाद)
गाजीपुर। बहरियाबाद बाजार के दक्षिण उदन्ती नदी पुल पर सोमवार की रात करीब नौ बजे चार पहिया वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार नदी में जा गिरा। नदी में जा गिरे बाइक सवार के शव को, काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान इटावा जिला के उसराहार थाना अंतर्गत अगेनी गांव निवासी अमन कुमार (22वर्ष) पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गयी। बताया गया कि वह बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव में किराए के मकान में रहकर गांव-गांव फेरी लगाकर गैस चूल्हा रिपेयर करने का काम करता था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे छोटे सिलिंडर में गैस भरवाकर वह बहरियाबाद से उकरांव जा रहा था। इसी दरम्यान विपरीत दिशा आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अमन कुमार उछलकर नदी में जा गिरा, जबकि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक व चार पहिया वाहन पुल पर ही पड़ा रहा। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से युवक की काफी खोजबीन कराया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। पुनः मंगलवार की सुबह आए गोताखोरों ने सवा दस बजे के आस-पास शव को ढूंढ निकाला। सूचना मिलने पर पड़ोसी जनपद आजमगढ़ में रह रहे मृतक के बड़े भाई सुभाष और इटावा से विकास भी देर रात थाने पहुंच गए। इस बाबत बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के भाई विकास की तहरीर पर बहरियाबाद निवासी कार चालक आशु जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।