गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: भाजपा का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर हुआ था वह लगातार उस पर कर रही है काम:शशिकांत

संवाद सहयोगी (दुल्लहपुर)


गाजीपुर। भाजपा संगठन पर्व 2024 जखनियां द्वितीय मंडल की कार्यशाला मंगलवार को देवा पंचायत भवन पर मंडल अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल चुनाव अधिकारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि देश के अंदर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राष्ट्रीय राजनैतिक दल है जिसके संगठन ढांचे में संवैधानिक अधिकार को मजबूत करने वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था निहित है । उन्होंने कहा कि भाजपा का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर हुआ था वह लगातार उस पर काम कर रही है। बैठक में बुथ अध्यक्ष व बुथ समिति चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा कर शक्ति केन्द्र पर्व सहयोगियों से 25 नवम्बर से पूर्व प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया। मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।संचालन महामंत्री डा विजय तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम, राजेश सोनकर,राममुर्ति बांसफोर,गुलाब कुशवाहा, राजेश शर्मा, श्रवण चौहान, संतोष विश्वकर्मा, हरिकेश राजभर मंजीत मद्धेशिया, रंजीत कुमार राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे