संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के खांवपुर मोड़ के समीप प्रातः 8 बजे के लगभग अपाचे मोटरसाइकिल से सैदपुर खोवा लेने जा रहे थे। खांवपुर मोड़ के पास सङक पर अचानक सांड आ जाने से बचाने के प्रयास मे मोटरसाइकिल चालक संतुलन खो बैठा। गाजीपुर की ओर से आ रहे डम्पर में सामने से टकरा जाने से सौरम निवासी नजरे आलम की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा शकील अंसारी बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक नजरे आलम के घर 14 नवम्बर को शादी है खोवा लेने के लिए अपाचे मोटरसाइकिल से सैदपुर खोवा मण्डी जा रहा था। मृतक नजरे आलम उम्र 26 वर्ष तथा शकील अंसारी उम्र 33 वर्ष नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव का रहने वाला था। दोनो आपस मे चाचा भतीचा थे।घायल को इलाज के लिए सैदपुर हास्पिटल भेजा गया, जहां हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर माझां के थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह एस आई गजेन्द्र राय, नंदगंज के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,सैदपुर के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह पहुंच कर घटनास्थल स्थिति का जायजा लिया। मृतक की लाश कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।