गाजीपुर। जिला इकाई द्वारा गुरुवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यपार मंडल ग़ाज़ीपुर द्वारा जमानिया रेलवे स्टेशन गांधी चौक पर व्यपारियो के सर्व सहमति से जमानिया के अध्यक्ष सतीश जायसवाल व महामंत्री संकर गोस्वामी को बनाया गया। इस मनोनयन पर जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बधाई देते हुए व्यपारियो के हर समस्याओं को ब्लॉक व जिला स्तर पर निस्तारण कराने की बात करते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का पूरा भरोसा दिलाया। जिला महामंत्री किशन शर्मा द्वारा बधाई देते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया। जिला सचिव यसवंत राय ने बधाई देते हुए अध्यक्ष पद पर मोहर लगा दी।
मौके पर संदीप जायसवाल,रमेश जायसवाल, संतोष शर्मा,मनोज,विंध्याचल शर्मा,जितेन्द्र चौधरी,हैदर अख्तर,वजीर,बबलू,सरफराज,राराकेश,शुभम इत्यादि व्यापारी मौजूद रहे।