Ghazipur: लोकसभा चुनाव का तत्काल हो पारिश्रमिक भुगतान
गाजीपुर। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लोकसभा चुनाव में पारिश्रमिक भुगतान तत्काल कराने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मिलकर कहा कि बीते लोकसभा निर्वाचन में शामिल शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एवीएससी और एवीएसडी श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से बीते 25 से 28 मई तक घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिए लगाई गयी थी। जिसके अनुपालन में कर्मचारियों और शिक्षकों ने 50 डिग्री के तापमान में अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। लेकिन अब तक उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित हैं। पदाधिकारियों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व से कहा कि उन कर्मचारियों का पारिश्रमिक भुगतान अविलम्ब करने का निर्देश दें। जिससे आगे भी शिक्षक और कर्मचारी बेहतर ढंग से काम कर सके। प्रतिनिधि मंडल में अमित कुमार राय, नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।