गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: पुलिस मुठभेड़ में चैन स्नैचर गिरफ्तार




गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद व थाना बड़ेसर की पुलिस टीम ने बुधवार को शातिर वांछित चैन स्नैचर को मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। दौराने गिरफ्तारी पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस व दो खोखा कारतूस तथा छीनी गयी सोने की गले की जंजीर व बाइक बरामद कर ली। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय सिंह उर्फ भोलू पुत्र स्व श्रीनाथ सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सिकंदरपुर थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर के रूप में की गयी। उसे पर आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बताया गया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बडेसर राजीव त्रिपाठी द्वारा मय फोर्स अलावलपुर चट्टी पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाए और लाल गमछा बांधे हुए आता दिखा तो पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। चालक ने पल्सर मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेजी से मुहम्दाबाद की तरफ भागने लगा| इस पर थानाध्यक्ष बडेसर ने उसका पीछा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। यह सूचना प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को मिला जो पहले से ही यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास वाहन चेकिंग में थे। सूचना मिलने ही प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद शैलेश कुमार मिश्र द्वारा हाटा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन के किनारे  संदिग्ध वाहन चालक की घेराबंदी की गई। वहां पहुंच कर, खुद को पुलिस से घिरा देखकर वह मोटरसाइकिल को रास्ते पर गिराकर झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगा। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद भेजा गया।
पूछताछ में उसने बदमाश द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथी बहादुर चौधरी पुत्र शोधन चौधरी ग्राम ददरीघाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ने सारनाथ  जनपद वाराणसी में तीन जगह चैन स्नेचिंग की है और वहां से मुकदमें में हम दोनों वांछित हैं। पकड़े जाने के डर से मैं भागा और बचने के लिए आप लोगों पर फायर करने लगा था। गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद शैलेश कुमार मिश्र मय टीम व थानाध्यक्ष बडेसर राजीव त्रिपाठी मय टीम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे