गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। सदर थाना कोतवाली में 3 अगस्त को चन्दन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम बहादीपुर थाना नन्दगंज ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि हरिहरपुर स्थित दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई है। जिसके कारण लगभग 35 से 40 लाख रूपये का सामान जलकर नुकसान हो गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर धारा 339/2024 धारा 140(3),326(छ) बी0एन0एस0 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्त राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी बहादीपुर थाना नन्दगंज उम्र करीब 55 वर्ष को आज शनिवार को थाना कोतवाली पुलिस ने तलवल मोड के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे ।