संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा की मशहूर मेला में तीसरे दिन दूसरे और पहले दिन के अपेक्षा दर्शकों की मेले में खचाखच भीड़ रही। जिससे मेला में अपनी दुकानों को सजाकर बैठे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को सबसे अधिक भीड़ झूले और हरेक माल दस रूपए, बीस रूपए, पच्चास रूपए की तरफ़ देखने को मिली। जिससे महिला दर्शकों की संख्या अधिक रही। चाट के स्टालों के पास भी महिलाओं समेत बच्चे, युवाओं ने चाट एवं चाऊमीन का लुत्फ उठाया। मेला में तरह- तरह की झूले लगाये गये है। इसमें हवाई झूला, ट्रेन झूला, छोटी चरखी, बड़ी चरखी सहित छोटे – छोटे झूले भी लगे हैं। इसी तरह मेला क्षेत्र में लोगों की जरूरतों के तमाम सामानों की दुकानें लगी है। मेले में मशहूर गुड़ की जलेबी का स्वाद भी लोगों ने चखा।
वहीं जिला पंचायत के द्वारा दावा किया जा रहा है कि किसी भी दुकान से जमीन की पैसा नहीं लिया जा रहा है लेकिन सूत्रों की मानें तो मेरे में लगाये दुकानों के दुकानदार दबे स्वर में बता रहे हैं कि जिसकी जैसी दुकान है उस हिसाब से मेले का लास्ट में जमीन का पैसा देना है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा लागातार भ्रमण किया जा रहा था।