गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गोठौली करनपुर में ट्रैक्टर से जा रही मिक्सर मशीन पलटने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि साथी मजदूर घायल हो गया। वहीं एक दूसरी घटना के तहत शादीभादी गांव के पास हाईवे पर बड़े वाहन में पीछे से टक्कर की वजह से चार पहिया वाहन चालक की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। थानाध्यक्ष खानपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो हादसों में दो की मौत हो गई है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।