गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनियां मिर्जापुर चट्टी के समीप अलसुबह करीब चार बजे ट्रेलर ने टैंकर में टक्कर मार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरकर ट्रेलर और टैंकर दोनों बिहार जा रहे थे। टैंकर में कच्चा हेयर आयल लदा था। ओवरटेक करते समय ट्रेलर ने टैंकर में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर से तेजी से तेल बहकर सड़क के किनारे स्थित बाबर अंसारी के धान के खेत जाने लगा। इसमें हजारों लीटर तेल बर्बाद हो गया। बताया गया कि ट्रेलर नंबर यूपी 53 जेटी 9444 बालू गिराकर वापस बिहार जा रहा था। जैसे ही मनिया मिर्जापुर के पास पहुंचा तो ओवरटेक करते समय टैंकर नंबर एन एल 01 ए एफ 2865 में टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से तेजी से घटनास्थल की तरफ दौड़े। टक्कर में ट्रेलर का भी कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और उसने एक दूसरे वाहन नंबर एच आर 55 ए के 7071 में भी टक्कर मार दी। दोनों वाहन मनिया मिर्जापुर पेट्रोल पंप के निकट खड़े किए गये। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रेलर और टैंकर टकराने की सूचना मिली, इसमें कोई घायल नहीं है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।