Ghazipur: शत प्रतिशत गारंटी के साथ कुछ ही घंटों में बीमारियों की रिपोर्ट देने वाले सेंटर का हुआ उद्घाटन
गाजीपुर। नंन्दगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री संकट मोचन मंदिर के पास स्व. सूबेदार दूबे ( वैद्य जी ) के पैतृक निवास में भारत में सबसे सस्ते जांच का दावा करने वाली कंपनी टेस्टोकेयर के अत्याधुनिक लैब के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन गणेश अंबिका के द्वारा पूजन हवन करके एवं अभय जी भाई साहब के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर माता के जयकारा के साथ शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अभय जी भाई साहब एवं विशिष्ट अतिथि टैस्टोंक्योंर लैब के एमडी हर्ष कृष्णा चक्रवर्ती के द्वारा फीता काटकर कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन किया।
विशिष्ट अतिथि ने टेस्टोकेयर लैब के कलेक्शन सेंटर के बारे में दावा करते हुए बताया कि पूरे भारत में सबसे कम दरों पर शत प्रतिशत रही रिपोर्ट देने की गारंटी के साथ जांच करने के मामले में हमारा लैब अव्वल है। बताया कि इस लैब में करीब साढ़े 3 हजार मशीनें हैं, जिनसे सभी प्रकार की जांचों को करके एकदम सही रिपोर्ट दी जाती है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर मरीज का सही व सटीक उपचार हो सके। बताया कि लैब में कुछ ऐसी अत्याधुनिक जांचें भी की जाती हैं, जो अब तक पूरे भारत में सिर्फ कुछ ही सेंटरों पर किया जाता है। जहां मरीज के खून के सैंपल लेकर कुछ ही घंटों में उनकी सही रिपोर्ट दे दी जाएगी।
इस मौके पर मुकुंद मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, उमेश त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, बालकृष्ण शर्मा, सुरेन्द्र जी, सत्येन्द्र जी, फैलू जी, विवेकानंद जी, राजकुमार जी, रमन जी, सत्येन्द्र राजा, धीरू सिंह, शैलेश जी, राजन, भानू प्रताप जायसवाल, अलीशेर, संतोष जायसवाल,विजय प्रकाश, रविन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, विनीत शर्मा, उपेंद्र सिंह, शिवप्रसाद सिंह, पंकज चौबे, रिंकू सिंह,शुभम गुप्ता, आदित्य दूबे आदि रहे।