गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: एलजी मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण, धारा 370 को लेकर कहा- ऐसी लकीर है जो कभी बदल नही सकती


गाजीपुर। दो दिवसीय प्रवास पर ग़ाज़ीपुर पहुँचे जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को रेलवे के अतिथि गृह और कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही एक दूसरे कार्यक्रम में साहित्यकार स्व.विवेकी राय जन्मशताब्दी के तहत आयोजित गोष्ठी में भी शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आर्टिकल 370 हटाने के राजनैतिक बयानों पर मनोज सिन्हा ने बयान दिया। कहा कि राजनैतिक मामलों में प्रतिक्रिया देने की मुझे आवश्यकता नही है। जो कानून देश की संसद ने बना दिया, और सर्वोच्च न्यायालय ने जिस पर वैधानिक मुहर लगा दी। मुझे लगता है वो ऐसी लकीर है जो कभी बदल नही सकती। जम्मू काश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए,जिससे पूरी दुनिया मे एक संदेश गया। जम्मू काश्मीर में चुनी हुई सरकार आयी है। मैं उम्मीद करता हूँ चुनी हुई सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूर्वांचल में रेलवे के विकास की तमाम परियोजनाएं पूरी हुई। एलजी मनोज सिन्हा रेलवे ऑफिसर्स रेस्ट हाउस का लोकार्पण करने ग़ाज़ीपुर पहुंचे थे। सिटी रेलवे स्टेशन पर बनाया गया गया है ऑफिसर्स रेस्ट हाउस और कम्युनिटी हाल, जिसका आज जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोकार्पण किया। इसके साथ ही साहित्यकार विवेकी राय जन्म शताब्दी समारोह में भी मनोज सिन्हा ने शिरकत की। कार्यक्रमों के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे