संवाद सहयोगी (भांवरकोल)
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित तेतरिया मोड़ पुलिया के पास आज सुबह 6 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव निवासी रामकिशुन राम उर्फ राधे राम (50) अपनी पत्नी सुनीता देवी (45) और पुत्र अवनीश कुमार (19) के साथ एक ही बाइक से मिर्जाबाद जा रहे थे। जैसे ही तेतरिया मोड़ पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर रामकिशुन राम बुरी तरह से घायल हो गए और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पुत्र अवनीश कुमार को कोई चोट नहीं आई। ज्ञात होगी मिर्जाबाद में ही रामकिशुन ने मिर्च और टमाटर की खेती की थी और रोज की भांति वह अपने खेत भी जा रहे थे। वह अपने घर से निकलकर माचा नसीरपुर आदि गांव होते हुए तेतरिया मोड़ के रास्ते जा रहे थे। बाइक उनका पुत्र अवनीश कुमार चल रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया मृतक के तीन पुत्र थे। जिसमें अवनीश कुमार, मनीष कुमार और रितेश कुमार हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।