1971 भारत-पाक युद्ध नायक महावीर चक्र विजेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे लोग
गाजीपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध नायक सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद राम उग्रह पांडेय की शहादत दिवस 23 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहीद के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में सेना अधिकारियों व जखनियां रेलवे स्टेशन पर लगी मूर्ति पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनेताओं व आमजन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीराम जायसवाल ने बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के पूर्वी मोर्चे पर अदम्य में साहस व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद रामउग्रह पाण्डेय की 53वीं शहादत दिवस 23 नवंबर शनिवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर सेना अधिकारी सूबेदार मेजर लेफ्टिनेंट आई पी मौर्या के नेतृत्व में सैनिकों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जाएगी। शहीद सम्मान सेवा समिति द्वारा शहीद रामउग्रह पाण्डेय के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख रूप से सेना अधिकारियों के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र के सेना के जवानों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही जखनियां रेलवे स्टेशन पर लगी मूर्ति पर क्षेत्र के गणमान्य से लेकर जन सामान्य तक लोगों द्वारा शहीद को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।