गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा में बिजली विजिलेंस टीम के छापे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। चोरी से बिजली उपयोग करने वाले लोग में काफी बेचैनी देखी गई। कई लोगों ने तेजी से अपने तार को भी उतार लिए। इस दौरान बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने पखनपुरा के पूर्व मुहल्ला बथोरिया मोहल्ले में ऑपरेशन चलाकर कई घरों के विद्युत कनेक्शन को चेक किया। संयुक्त टीम ने मंगला शर्मा, सेराज अहमद, नजबू, अशफाक सहित कई लोगों के विद्युत कनेक्शन को चेक किया। विद्युत उपखंड अधिकारी मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय ने बताया कि पखनपुरा में अभियान चला करके 8 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस दौरान कुल 23 लोगों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई हैं। 21 लोगों के भार को बढ़ाया गया है। विद्युत और विजिलेंस की टीम जैसे ही गांव में पहुंचने की सूचना लोगों तक पहुंची पूरे गांव में हड़कंप मच गया। विद्युत चेकिंग टीम में मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, अवर अभियंता चंदन सिंह, विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक और आरक्षी, संबंधित लाइनमैन और अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।