गाजीपुर। रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाना गहमर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बारा के पास गंगा नदी में बहते हुए युवती के शव को देखकर सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों से युवती के शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। युवती की उम्र लगभग चौबीस वर्ष बताई गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शव की शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही में लगी हुई है।