गाजीपुर। जब घर का कोई सदस्य बाहर निकलता है तो घर के लोगों द्वारा उस व्यक्ति का इंतजार किया जाता है मन में हमेशा डर बना रहता है कोई अनहोनी ना हो जाए। आएदिन खबर मिलती रहती है की सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की मौत हो गई इतने लोग घायल हो गए। लेकिन आपको पता है 90% सड़क दुर्घटना शराब पीने वालों की वजह से होती है शराब पीकर गाड़ी चलाना कानून अपराध है लेकिन युवाओं का या अपराध आए दिन विकास की राह पर बढ़ते जा रहा है ।
आपको बता दें कि पीछे दिन देवकली ब्लाक के कुर्बान सराय ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि सत्या अपने ग्राम सभा के कार्यों को लेकर जिला पर उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर जाते समय सामने से तीन बाइक सवार नशे में धुत होकर बाइक चला रहे थे और प्रधान प्रतिनिधि के बाइक से टक्कर मारते हुए आगे निकल गए। वही बाइक का बैलेंस ना संभालने की वजह से बाइक सवार प्रधान प्रतिनिधि के गिरने से कंधे और पैर में काफी चोट आई है वही हेलमेट पहनने से सर में किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है ग्राम प्रधान यशवन्त सिंहा पहलवानपुर व ग्रामीण ने गाजीपुर भर्ती कर इलाज करा रहे है।प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार के हथकंडे अपनाया जा रहे हैं हर गली चौराहे पर यातायात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।एक सज्जन व्यक्ति भी साइकिल लेकर घर से बाहर निकलता है तो शाम को परिवार वाले सोचते रहते हैं कि हमारे माता-पिता घर कब आएंगे हमारे भाई-बहन घर कब आएंगे क्योंकि यह दहशत लोगों की मन में घर बनकर बैठा हुआ है। अब देखना है कि प्रशासन ऐसे शराब पीने वालों पर किस तरह की कार्रवाई करती है