गाजीपुर: परिवहन निगम डिपो बस के बाईपास से होकर जाने पर यात्रियों में आक्रोश – रामविजय सिंह यादव

गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रामविजय सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से मांग की है, कि गाज़ीपुर कहीं किसी मार्ग पर बाईपास मार्ग से परिवहन निगम की बसें ना जाए उनका परिचालन हर बाजार के अंदर से ही होकर जाने के लिए सुनिश्चित करें, तथा हर डिपो में होकर ही जाए जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और लोगों को सुरक्षित यात्रा करने का लाभ मिलेगा कभी-कभी यात्रियों में महिलाऐं,बच्चों,दिव्यांग व वृद्धि जन भी यात्रा करते हैं, यदि रात्रि में डिपो बस बाईपास पर यात्रियों को उतार दिया तो उनके साथ कोई भी अपरिय घटना घट सकती है, जिससे लोगों का डिपो बस से विश्वास उठ जाएगा यात्रियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर काफी विश्वास के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा महसूस करते हैं, तथा बस हर डिपो से होकर ही आगे दूसरे जगह जाए
श्री यादव ने बताया कि शासन की मंशा रहती है, कि यात्रियों के यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं हो लेकिन कुछ चालक व परिचालक के चलते पूरा निगम ही बदनाम हो जाता है, यात्रियों को बाईपास पर उतरने पर हमेशा भय बना रहता है, खासकर रात्रि के समय सैदपुर व नंदगंज बाईपास पर यात्रियों के साथ कोई भी घटना किसी समय घट सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी परिवहन निगम की होगी यात्रियों के वह जनहित को ध्यान में रखते हुए विभाग से मांग की गई है ,कि हर जगह के बाईपास पर बाजार के अंदर जाने का सख्त से सख्त आदेश देकर औचक जांच कर उचित कार्रवाई करें तथा बाजार अंदर परिचालन सुनिश्चित करवाने का आदेश पारित करें जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े !