गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड प्रेरकों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण रिट्रोफिटिंग, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत आवंटित क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष खर्चा एवं कार्यों की समीक्षा तथा आर जे एस ए अंत्येष्टि स्थल तथा क्यूं आर कोड पंचायत भवन आदि की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों को स् समय पूर्ण करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतो मे व्यक्तिगत शौचालय के लिए पात्र लाभार्थीयों का सर्वे कराकर पात्र लाभार्थीयों को योजना से लाभान्वित किया जाय। उन्होने ग्राम पंचायतो मे बनाये गये ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक शौचालय को प्रतिदिन खोलने तथा एडीओ पंचायत को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्या एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।