गाजीपुर। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बासूचक गांव निवासी अरविंद सिंह ने बीते 23 नवम्बर को हुए मारपीट के मामले में अब तक मुकदमा नही लिखे जाने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से गुहार लगाई है। अरविंद सिंह ने बताया कि बासूचक में मेरी आबादी की पुस्तैनी जमीन है जिसपर 40 वर्षों से छप्पर व टीन शेड डालकर रहन सहन के रूप में प्रयोग करता आ रहा हू। गांव के ही विपक्षी परिवार के लोग बीते शनिवार को मेरी जमीन जबरदस्ती कब्जा करने लगे। जब मेरी भाभी मना करने गई तो उनके साथ गाली गलौज करने लगे तथा मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं बीच बचाव करने गया तो मुझे भी लात घुसो से जमकर पीट दिया। कहा की थाने पर मुकदमा नही लिखा जा रहा। यही नही पूरे मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद है। उसके बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज न करके विपक्षी का ही साथ दे रहे। बता दे कि बासूचक गांव में अरविंद सिंह से अपने पाटीदार से जमीन का विवाद चला आ रहा है। अरविंद सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।