गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: अवैध शराब की बरामदगी एवं वाहन जब्त




गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 पेटी अंग्रेजी शराब और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई 28 नवम्बर 2024 को की गई, जब उ0नि0 पुष्पेश चंद्र दुबे और उनकी टीम भदौरा नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार (नं0 UP32MB5444) संदिग्ध अवस्था में भदौरा बस स्टैंड से स्टेशन रोड की ओर जाती हुई दिखाई दी।
जब पुलिस ने वाहन को रुकने के लिए टार्च का इस्तेमाल किया, तो चालक ने वाहन को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया और स्टेशन रोड चौक के पास ब्रेजा कार को सड़क के किनारे छोड़कर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटी अवैध शराब पाई गई, जिनमें 8PM ब्रांड के कुल 1200 पाउच थे। प्रत्येक पाउच की धारिता 180 ML थी, जिससे कुल 216 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,44,000 रुपये बताई जा रही है।
इस संबंध में थाना गहमर पर मु0अ0स0 215/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार न0 UP32MB5444 और 25 पेटी (1200 पाउच) अवैध अंग्रेजी शराब (216 लीटर, कीमत लगभग 1,44,000 रुपये) बताया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पुष्पेश चंद्र दुबे, चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर पुलिस टीम, जनपद गाजीपुर शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे