Ghazipur: निजीकरण को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का हुआ निर्वाचन
राज्य विद्युत परिषद के अध्यक्ष चुने गए ई० मिथिलेश यादव
निजीकरण को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का हुआ निर्वाचन
गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की अंधऊ स्थित संगठन भवन में निर्वाचन सोमवार को हुआ जिनमें जनपद सचिव इं इंद्रजीत पटेल एवं जनपद अध्यक्ष इंजीनियर मिथिलेश यादव को संगठन के सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध चुना गया। यह निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रीय सचिव इं रोहित एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष इं पंकज जयसवाल की उपस्थिति में हुआ। विद्युत प्रबंधन के निजीकरण रवैया को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद के जनपद अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने बताया कि अभी तक जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हुआ था।
चुनाव करवाना अत्यंत आवश्यक था। क्योंकि इस विकट परिस्थिति में केंद्रीय संगठन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होता है, उसका संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाए एवं हर परिस्थिति से संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने हेतु प्रतिबद्ध रहें। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जनपद सचिव – इं इंदजीत पटेल, जनपद अध्यक्ष – इं मिथिलेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष- इं इंदल राम, जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष – इं कमलेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष- इं शशिकांत पटेल, मंडल सचिव-इं रामप्रवेश चौहान, जनपद लेखा निरीक्षक -इं आशीष यादव, जनपद प्रचार सचिव-इं अनिल राव और जनपद वित्त सचिव-इं महबूब आलम शामिल हैं। इस दौरान चुने हुए पदाधिकारियों ने निजीकरण का भी विरोध किया।