गाजीपुर। आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी द्वारा जुलूस निकालकर संभल की घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की गई। भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और संभल की घटना पर आक्रोश जाहिर किया। संभल की घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति से संभल की घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल में जमा मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण यहां पर घोर अराजकता और दंगा हुआ। इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई एवं कई आम नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीम आर्मी के जिला संयोजक डॉ मनोज कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। संभल की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हम लोगों ने पत्रक भेजा है। आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग किया कि इस घटना के निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट निगरानी में कराई जाए तथा अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को न फसाया जाए।