(संवाद सहयोगी करंडा)
गाजीपुर। करंडा थाना में ग्राम प्रधानों समेत संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने कहा कहा कि आप सभी अपने – अपने ग्राम सभा में ऐसे लोगों को चिंहित करके जरुर बताये जो अपराधी किस्म का व्यक्ति हो तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है। उन्होंने लोगों से कहा कि राजस्व संबंधी मामले में थाना दिवस पर अवगत कराये। राजस्व टीम के साथ पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तत्काल अवगत कराये आप सभी के सेवा में पुलिस सदैव तत्पर हैं।
इस मौके पर मनोज यादव ग्राम प्रधान, रामकिशोर यादव प्रधान प्रतिनिधि, इंद्रजीत सिन्हा ग्राम प्रधान समेत आदि मौजूद रहे।