गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: निर्भय नारायण सिंह का बिजली कर्मियों ने किया जोरदार स्वागत


गाजीपुर। गैर जनपद स्थानांतरण के कई महीनो बाद विद्युत विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह के गाजीपुर पुनः स्थानांतरित किए जाने पर विद्युत कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय में ज्वाइन करने पहुंचे निर्भय नारायण सिंह का विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारियों और विद्युत कर्मचारियों द्वारा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान हरदिल अजीज नेता को अपने बीच पाकर कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए। अपने स्वागत से गदगद निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों के हक और सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और पूर्व की भांति किसी भी स्तर पर जाकर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर विद्युत मजदूर पंचायत के संरक्षक शिव दर्शन सिंह मामा ने कहा कि निर्भय नारायण सिंह के गाजीपुर स्थानांतरित किए जाने के बाद जिले के कर्मचारियों में जोश देखने को मिल रहा है। विद्युत मजदूर पंचायत के हर संघर्ष को निर्भय नारायण सिंह की मौजूदगी से मजबूत बल मिलेगा। मालूम हो कि लगभग 1 वर्ष पूर्व पूर्व निर्भय नारायण सिंह को देवरिया जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां से उनका स्थानांतरण लगभग 1 वर्ष पूर्व वाराणसी मुख्य अभियंता कार्यालय में किया गया और अब उनकी पुनः तैनाती गाजीपुर की गई है। लालदरवाजा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे निर्भय नारायण सिंह को पुष्पगुच्छ देने और माल्यार्पण करने का सिलसिला घण्टों चलता रहा। इस अवसर पर श्री सिंह ने सभी निविदा कर्मियों और नियमित कर्मचारियों से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने एवं राजस्व वसूली में पूरे तन्मयता के साथ लगने हेतु अपील किया। तभी वह संगठन के माध्यम से अधिकारियों से आप लोगों के संबंध में चली आ रही समस्याओं को निस्तारित कराने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे