दुल्लहपुर। थाना पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष के पी सिंह मय हमराह द्वारा चुरामनपुर मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर राजकुमार चौहान(22) पुत्र मुन्नी लाल चौहान निवासी ग्राम कादिर शाहपुर थाना दुल्लहपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के पास से एक तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगतपति मिश्र मय टीम थाना दुल्लहपुर शामिल रहे।