कासिमाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाए प्रताड़ना का आरोप
गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के इंदौर गांव में सोमवार को एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ी से चोटिल मिली। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आइए जानते हैं पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक, इंदौर गांव के रहने वाले जब्बू राजभर की पत्नी जलसा देवी (27 वर्ष) सोमवार सुबह घर की सीढ़ी पर चोटिल मिली थीं। पति जब्बू राजभर ने बताया कि वह देर रात खाना खाकर पत्नी के साथ सो गया था। सुबह 4 बजे उठने पर देखा कि पत्नी सीढ़ी पर पड़ी हुई और गंभीर रूप से चोटिल थी। आनन-फानन में उसे मऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही जलसा ने दम तोड़ दिया।
पिता ने लगाया यह आरोप –
वहीं, मृतका के पिता राम सनेही (निवासी: मानिकपुर, हलधरपुर थाना, मऊ) ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि जलसा का विवाह 7 मई 2017 को धूमधाम से जब्बू राजभर के साथ हुआ था। मायके पक्ष का कहना है कि जलसा एक साल से मायके में थी और हाल ही में 11 नवंबर को पंचायत के बाद वह ससुराल लौटने को राजी हुई थी।
महिला की एक बेटी भी है-
मृतका जलसा देवी अपने पीछे 5 साल की बेटी जिया को छोड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।
पुलिस कर रही जांच-
इस संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।