गाजीपुर न्यूज़

मनिहारी: जर्जर नहर के पुल पर चलना हुआ दुश्वार बराबर लोग होते है हादसे का शिकार




मरमत कार्य ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश

मनिहारी। विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा बरईपार गांव में pwd सड़क पर बना नहर का पुल काफ़ी जर्जर हो गया हैं। पुल की रेलिंग भी टूट गई है लोगो का बैठना दुश्वार हो गया हैं। जिसमें कही न कही सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही हैं। मालूम हो कि यह पुल भरुकां गांव और सलेमपुर गांव समेत कई गांवों को जोड़ता है। जिससे इस बाई पास पुल पर काफी आवागमन भी रहता है। ये देवकली पम्प कैनाल से होते हुए सवाश फाटक बरईपार,बल्लीपुर होते हुए आगे को चला गया है। इसके बाजूद भी कई वर्ष बीत जाने के बाद भी जर्जर पुल पर मरम्मत कार्य अभी तक नहीं कराया जा सका। जिसका खामियाजा सीधा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश भी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस पुल से कई हादसे भी हो चुके हैं। इस खस्ता हाल पुल पर विभागीय कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे हुए है। ये मनिहारी ब्लॉक के बरईपार गांव के नहर पर बना पुल काफ़ी लोकप्रिय हैं। इस पुल पर कई गांव के लोग गर्मी के टाइम इकठ्ठा होकर मनोरंजन करते हैं। इसे बरईपार पुल के नाम से भी जाना जाता हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह पुल काफी जर्जर स्थिति में है कभी भी पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। आख़िर सिंचाई विभाग क्यों नहीं क्षतिग्रस्त पुलों का सर्वे करा कर मरम्मत कार्य करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे