गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन




गाजीपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर जनपद शाखा परिवहन निगम के डिपो में गुरुवार को अरविंद कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीयकृत मांगों पर निजी बसों के अवैध व अनधिकृत संचालन, छोटी बड़ी गाड़ियों से अनियमित के विरोध एवं निगम संपत्तियों को निजी हाथों में सौपने तथा निगम के कार्यशालाओं का प्राइवेटाइजेशन करने के विरोध में कर्मचारी रहे। जिसमें रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि सरकार अपने हटवादिता से पीछे नहीं हटती है तो आने वाले समय में रोडवेज का एक भी चक्का रोडवेज परिसर से नहीं हिलेगा, जिससे जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
इस दौरान जिला मंत्री विवेकानंद सिंहा द्वारा धरना में आए सभी रोडवेज कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। धरना स्थल पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कर्मियों को अस्वस्थ किया गया कि अगर निजीकरण सरकार द्वारा बंद नहीं करती है तो जनपद के हर एक राजकीय कार्यालय को बंद कर करके जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। धरना स्थल से अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी प्रतिनिधि अधिकारी चंद्रशेखर यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। धरना स्थल पर सच्चिदानंद तिवारी, सुधीर जायसवाल, तूफानी यादव, हरिशंकर यादव, संदीप शर्मा, फूलचंद, आलोक राय, अभय सिंह, मनोज मिश्रा, बृजेश राय, देवेंद्र मोर्य जगदीश प्रसाद, अश्वनी कुमार, रामेश्वर सिंह, रमाशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह व संचालन विवेकानंद सिन्हा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे