गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर: उधना-गाजीपुरसिटी-उधना कुम्भ मेला विशेष गाड़ी के संचलन में बढ़े फेरे


गाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09031/09032 उधना-गाजीपुरसिटी-उधना कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन डा. अम्बेडकर नगर (महू) से 17 जनवरी, एवं 16फरवरी को तथा गाजीपुर सिटी से 19 जनवरी एवं 18 फरवरी को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। 09031 उधना-गाजीपुर सिटी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17 जनवरी एवं 16 फरवरी को उधना से06.40 बजे छूटकर भरूच से 07.47 बजे, विश्वामित्री से 08.35 बजे, वडोदरा से 09.00 बजे, गोधरा से 11.10बजे, दाहोद से 12.14 बजे, रतलाम से 13.45 बजे, नागदा से 14.40 बजे, उज्जैन से 16.05 बजे, शुजालपुर से18.00 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.15 बजे, विदिशा से 20.42 बजे, गंज बासौदा से 21.12 बजे, बीना से23.10 बजे, दूसरे दिन ललितपुर से 00.10 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. से 02.20 बजे, उरई से03.42 बजे, गोविन्दपुरी से 06.55 बजे, फतेहपुर से 08.00 बजे, प्रयागराज जं. से 10.20 बजे, मिर्जापुर से11.50 बजे, चुनार से 12.20 बजे, वाराणसी से 14.15 बजे, जौनपुर से 16.00 बजे, तथा औंड़िहार से 17.02बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 18.05 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 09032 गाजीपुर सिटी-उधना कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 19 जनवरी एवं 18 फरवरी को गाजीपुर सिटी से 00.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 01.40 बजे, जौनपुर से 03.00 बजे, वाराणसी से06.10 बजे, चुनार से 08.07 बजे, मिर्जापुर से 08.30 बजे, प्रयागराज जं. से 10.30 बजे, फतेहपुर से 12.00बजे, गोविन्दपुरी से 13.50 बजे, उरई से 15.42 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. 17.40 बजे,ललितपुर से 19.22 बजे, बीना से 22.00 बजे, गंज बासौदा से 22.38 बजे, विदिशा से 23.08 बजे, तीसरे दिनसंत हिरदाराम नगर से 00.20 बजे, शुजालपुर से 01.29 बजे, उज्जैन से 03.50 बजे, नागदा से 04.42 बजे,रतलाम से 05.30 बजे, दाहोद से 07.03 बजे, गोधरा से 08.32 बजे, विश्वामित्री से 10.07 बजे तथा भरूच से11.15 बजे छूटकर उधना 12.45 बजे पहुँचेगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12,साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे