गहमर। लखनऊ में ओवरसीज बैंक के 42 लाकर तोड़कर करोड़ों की हुई चोरी के मामले में स्वाट , सर्विलांस और गहमर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिहार बॉर्डर पर घटना में शमिल कुख्यात इनामी बदमाश सनी दयाल निवासी मुंगेर बिहार को जबरदस्त मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उधर लखनऊ पुलिस ने भी सनी दयाल के साथी शोबिंद कुमार निवासी मुंगेर बिहार को मुठभेड़ में मार गिराया है। बीते शनिवार की लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों के जेवरात चोरी हुए थे। शातिर चोरों ने बैंक के 42 लाकर को तोड़ा था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले के बाद चार चोरों का सामने आया था। जिसमें से एक चोर सन्नी दयाल मंगलवार की भोर में गाजीपुर के गहमर बॉर्डर को पार कर भागने का प्रयास कर रहा था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जबाब में पुलिस की ओर से भी गोलियां चलाई गईं। इस दौरान एक बदमाश एनकाउंटर में मारा गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। मारे गये बदमाश के पास से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल के साथ ही कुछ पीले रंग के धातु को बरामद किया।