गाजीपुर न्यूज़पर्दाफाश

गाजीपुर: अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



गाजीपुर। भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपद स्तरीय निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.निरंजन कुमार यादव के संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों की कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो (डॉ) अनीता कुमारी ने करते हुए प्रतियोगिताओं के अंत में विजेता प्रतिभागियों का नाम घोषित किया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ विकास सिंह, डॉ संदीप कुमार यादव एवं गजाला परवीन रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्धि अग्रहरि पुत्री विनय अग्रहरि, द्वितीय स्थान शिक्षा यादव पुत्री राजू सिंह यादव, तृतीय स्थान ऋषभ यादव पुत्र अशोक सिंह यादव ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा शशिकला, डॉ माधवन सिंह एवं डॉ त्रिवेणी सिंह रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- अंजली वर्मा पुत्री शंभूनाथ वर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान- संध्या राजभर पुत्री राजेश राजभर, राजकीय महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान- अमृता राय पुत्री राजेश राय, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय मुहम्मदाबाद यूसुफपुर, गाज़ीपुर ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा साधना मौर्य,डा उदयभान यादव,डा संगीता मौर्य रहे। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी सिंह पुत्री कृष्ण कुमार सिंह, द्वितीय स्थान शीनू राय पुत्री वीरेंद्र कुमार राय, तृतीय स्थान अंजली यादव पुत्री मंजेश सिंह यादव ने प्राप्त किया। डा नेहा मौर्य एवं डा पीयूष सिंह ने बच्चों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अमित यादव, डॉ त्रिनाथ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे