Ghazipur news: द गंगा ज्ञानस्थलम स्कूल में 8 दिनों से हो रहा खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर । दिनांक 24/12/2024 को द गंगा ज्ञानस्थलम चोचकपुर ग़ाज़ीपुर मे खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को *पदक तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना पूरा दम-खम लगाकर जीतने का सार्थक प्रयास किया।इन प्रतियोगिताओं मे रवि यादव, मनचंदा उपाध्याय,पुनीत शर्मा,राजनारायण यादव,रामकृपाल दुबे,सुजीत यादव,मुकेश कुशवाहा,सुनैना सिंह,प्रीती सिंह,प्रतिष्ठा दुबे,सविता विश्वकर्मा,दीक्षा दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।साथ ही सन्जना शर्मा,माला यादव,पूनम यादव,साबिया नाज़,अनिल दुबे,तनु दुबे,उमेश मौर्य,सुशील यादव,विजय यादव ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये अनुशाशन बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कोच के रूप में विशेष योगदान रहा , रवि यादव, मनचंदा उपाध्याय , रामकृपाल दुबे, अभिषेक यादव, रहे।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता मे येलो हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, ब्लू हाउस तृतीय तथा रेड हाउस चौथे स्थान पर रहा ।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री नरेंद्र यादव ने कहा कि खेल कूद से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है और यही बच्चे आगे जाकर कुछ न कुछ बनते है, ,प्रधानाचार्य श्री सूर्य प्रकाश पांडेय तथा मुख्य सलाहकार श्री अभिषेक यादव ने प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा प्रतिभाग करने पर उन्हे बधाई दी । और कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर तरीके से खेले है, और बच्चों के साथ बच्चियां भी बहुत सुंदर तरीके से प्रतिभाग की ,