गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर:  नई स्वकर व्यवस्था के खिलाफ विधायक ने जताई आपत्ति, दिया पत्रक



गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर में नई स्‍वकर प्रणाली के खिलाफ समाजसेवी शम्‍मी सिंह के बिगुल बजाने के बाद आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक जैकिशन साहू के नेतृत्‍व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंप कर नई स्‍वकर व्‍यवस्‍था कर निर्धारण के खिलाफ घोर आपत्ति दर्ज करायी। विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि नगरपालिका गाजीपुर में सुविधा के नाम पर नगर में टूटी-फूटी सड़कें, गंदगी से भरी हुई नाली और चारों तरफ कूंडे का अंबार लगा है। नगर की मुख्‍य सड़क मिश्रबाजार से रुई मंडी तक एकदम जर्जर हो गयी है। इसके तरफ पालिका का कोई ध्‍यान नहीं है। लेकिन नगरवासियों पर बोझ बढ़ाने के लिए नई स्‍वकर व्‍यवस्‍था की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। यह भाजपा की गरीबों को खत्‍म करो अभियान का हिस्‍सा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व प्रत्याशी दिनेश यादव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ समीर कुमार सिंह, ज़िला सचिव रमेश यादव, , सभासद परवेज अहमद, मु. शहबान, उपाध्यक्ष अतुल यादव, तनवीर अहमद, छन्नू यादव एवं लड्डन खान आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे