गाजीपुर न्यूज़

जमानिया: अधिशासी अभियंता ने कैंपों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

जमानिया। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने ग्राम गहमर,भदौरा,दिलदारनगर मे लगे एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंपों का निरीक्षण किया जिसमें कैंप में आए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनकर ओटीएस के तहत बकाया बिल जमा कराए। आगे उन्होंने बताया कि जमानिया डिवीजन में कुल ओटीएस में लाभ लेने वाले कुल 68 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं जिनमें इसी में 24 हजार नेवर पैड उपभोक्ता है जो अभी तक अपने एक भी बिजली का बिल जमा नहीं किए है। जिन सभी उपभोक्ताओं को ट्रेस करके एकमुश्त समाधान योजना के कैंपों में बकाया बिल जमा कराया जा रहा है। वही अभी तक कुल 4 हजार उपभोक्ताओं का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर कुल पांच करोड़ विद्युत बकाया जमा हुआ है। आगे बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर बिल बाकी है वे लोग तत्काल विद्युत कैंपों में जाकर सभी लोग अपना बकाया बिल तत्काल जमा कर दे अन्यथा ओटीएस बाद विजिलेंस टीम द्वारा संघन बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं राजस्व विभाग द्वारा बकाया वसूल की जाएगी। वही अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिया कि कैंपों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाय वहीं वृद्धजनों की समस्यायों का पहले निस्तारण हो। वही सहायक अभियंता,अवर अभियंता,फील्ड मैनेजरों को अपने संविदा कर्मियों के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने का साख निर्देश भी दिए। कल दिनांक 28,12,2024 को ग्राम सभा लहुआर,रघुनाथपुर, देवैथा, मनियां,बरेंजी, बसुका,बैकुंठपुर,रामपुर में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंपों का आयोजन किया जाएगा जिसमे उक्त क्षेत्र के बकाया विद्युत उपभोक्ता ओटीएस में लाभ लेकर बिल जमा कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे