प्रशासन के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
नंदगंज। बाजार में रविवार के दोपहर कपडे की शॉप पर खरीदारी कर रही गंगा किन्नर को अज्ञात हमलवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी l आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर आज तड़के पहुंचे विभिन्न जनपदों के किन्नरों ने बाजार बंद करा कर उत्पात मचाया और ईट पत्थर चलाये l
किन्नर कल्याण बोर्ड अखाडा के महामंडलेश्वर कौशल्या गिरी उर्फ़ टीना माँ पहुँच कर पुलिस प्रशासन के संग बात की l
तत्पश्चात आरोपियों को दस दिनों में गिरफ्तार किये जाने के आश्वासन पर किन्नरों ने प्रदर्शन बंद किया l