इंटरलाकिंग वाल में लगाया जा रहा पुराने ईंट
जेई ने पुरानी ईंट उखड़वाने का दिया आश्वासन
मनिहारी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत कटघरा ग्राम सभा में यादव बस्ती स्थित पिच रोड से लेकर राधेश्याम सिंह के घर तक विधायक निधि से हो रहे इंटरलाकिंग वाल में ठेकेदार द्वारा पुराने ईंट लगाकर धड़ल्ले से लगाया जा रहा है।
सपा विधायक जयकिशन साहू ने इंटरलाकिंग निर्माण के लिए विधायक निधि ठेकेदार को आवंटित की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया इंटरलाकिंग का काम कराया जा रहा है।
वहीं जेई आरएस जितेन्द्र यादव को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुरानी ईंट की पुष्टि करते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य विधायक जैकिशन शाहू के निधि से ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जो बहुत ग़लत किया जा रहा है इंटरलाकिंग वाल में पुराने ईंट को बहुत जल्द उखड़वाया जाएगा।
वहीं ठेकेदार राकेश यादव ने भी अपनी सफाई दिया। जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है वीडियो भेज दीजिए पता कराता हूं तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।